Aniruddh Singh
7 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयलगातार चौथे दिन तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 370.64 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हरे निशान मेंर बाजार 19 अगस्त को लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर निवेशकों की चौतरफा खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 370 अंक चढ़कर 81,644 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 103.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,980 तक पहुंच गया। यह लगातार वृद्धि निवेशकों के लिए एक तरह से भरोसे का संकेत है कि बाजार की दिशा अभी सकारात्मक बनी हुई है। इस तेजी का असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दिखा। बीएसई के इन दोनों इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली। यानी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटे और मध्यम स्तर की कंपनियों के शेयरों में भी निवेशकों का भरोसा दिखाई दिया। इस तेजी का सबसे बड़ा फायदा उन निवेशकों को हुआ जिन्होंने इन शेयरों में लंबे समय से पूंजी लगाई हुई थी।
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध पर वार्ता और तेल में गिरावट के बीच सीमित दायरे में कारोबार करते दिखाई दिए एशियाई शेयर बाजार
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज टेलीकॉम, एफएमसीजी, मीडिया, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे अधिक खरीदारी देखने को मिली। इन सभी सेक्टरं के इंडेक्स 1% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं इसके उलट फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार के दौरान यह एकमात्र इंडेक्स रहा, जो लाल निशान पर बंद हुआ। मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण के स्तर पर भी बड़ा इजाफा देखने को मिला। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 454.48 लाख करोड़ रुपए हो गया। यह इसके पिछले कारोबारी दिन के 450.96 लाख करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 3.52 लाख करोड़ रुपए अधिक है। इसका मतलब यह हुआ कि आज के कारोबार के दौरान निवेशकों की पूंजी एक दिन में करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
ये भी पढ़ें: छोटी हैचबैक और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री को नई ऊर्जा दे सकता है जीएसटी कटौती का प्रस्ताव
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 हरे निशान में बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। इसके शेयर 3.50% की उछाल के साथ टॉप गेनर रहे। अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 1.7% से 3.16% तक की बढ़त दर्ज की गई। इन कंपनियों में निवेश करने वाले शेयरधारकों की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। हालांकि, हर सेक्टर में बढ़त नहीं रही। सेंसेक्स के 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इनमें बजाज फिनसर्व का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और यह 1.09% टूटकर टॉप लूजर बन गया। इसके अलावा पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। इन शेयरों की गिरावट तेजी को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई। यह इस बात का संकेत है कि निवेशकों को सतर्क रहते हुए चुनिंदा शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 25,000 से ऊपर, बाद में दिखी मुनाफावसूली
कुल मिलाकर देखा जाए तो बाजार की मजबूती ने निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया है। लगातार चार दिन की तेजी ने यह साफ कर दिया है कि विदेशी और घरेलू कारक इस समय भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक माहौल बना रहे हैं। वैश्विक संकेतों की मजबूती, तेल और गैस शेयरों की रिकवरी, और टेलीकॉम व ऑटो सेक्टर में खरीदारी ने बाजार को सहारा देने का काम किया है। आने वाले दिनों में अगर यही रुझान बना रहा तो निफ्टी 25,000 के ऊपर स्थिर हो सकता है और सेंसेक्स भी नए शिखर की ओर बढ़ सकता है। इस तरह निवेशकों के लिए यह समय लाभदायक साबित हो रहा है और जिन लोगों ने धैर्य रखकर निवेश किया है, उनकी संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है।