Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Shivani Gupta
20 Nov 2025
Garima Vishwakarma
20 Nov 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2026 का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के आने से सरकारी नौकरी और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी। अब अभ्यर्थी पहले से जान सकेंगे कि किस परीक्षा की तैयारी कब तक करनी है।
MPPSC की ओर से यह परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर संभावित है, यानी प्रशासनिक कारणों से कुछ परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव भी हो सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर जारी होने वाली नई सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।
MPPSC के परीक्षा कैलेंडर 2026 में प्रशासनिक, तकनीकी, नर्सिंग, शिक्षा, कृषि और पुलिस विभाग से जुड़ी कुल 17 प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तारीखें शामिल की गई हैं। इनमें भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ प्रवेश और पात्रता परीक्षाएं भी शामिल हैं। यह कैलेंडर खास तौर पर उन युवाओं के लिए उपयोगी है जो एक से अधिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 की पहली बड़ी परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित होने की संभावना है। यह परीक्षा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के तहत आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए होगी। वहीं इसी महीने ग्रुप-5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है, जो नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम रहेगी।
मार्च 2026 में सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इनमें
क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा
जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा
अस्पताल सहायक ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा शामिल हैं।
इसके बाद अप्रैल 2026 में
ग्रुप-02 उप-समूह-04 भर्ती परीक्षा
ग्रुप-3 उप अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा
आयोजित की जा सकती है। तकनीकी और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
मई 2026 में प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत हो सकती है। इस दौरान
पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा
एएनएम प्रशिक्षण चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।