Aakash Waghmare
12 Jan 2026
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई करने की घोषणा की। धवन के फॉलोअर्स ने इस खबर का गर्मजोशी से स्वागत किया है, कई लोगों ने खुशी जताई और कहा कि इस साल कपल की शादी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। शिखर धवन ने आज इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक जैसी मुस्कान से लेकर एक जैसे सपने। हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर शुभकामना के लिए शुक्रगुजार हूं, क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने का फैसला किया है।'

35 साल की सोफी शाइन आयरिश नागरिक हैं और नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं। वह फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं। 40 साल के धवन ने एक दशक से अधिक के शानदार करियर के बाद 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए।
शिखर और सोफी की लव स्टोरी दुबई में शुरू हुई थी। उनकी एक मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। सोफी को पहली बार सार्वजनिक रूप से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड्स में शिखर के साथ देखा गया था, जिसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। सोफी IPL 2024 के दौरान भी पंजाब किंग्स के मैचों में शिखर का हौसला बढ़ाने पहुंचीं थीं।
शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनका 11 साल का बेटा जोरवर धवन है। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्हें जीवन में फिर से एक अच्छा साथी मिल गया है। यह नई शुरुआत उनके लिए मानसिक सुकून और खुशी लेकर आई है।