Aakash Waghmare
10 Jan 2026
Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Aakash Waghmare
7 Jan 2026
दुनियाभर के बड़े शहरों में होने वाली न्यूड पार्टी की चर्चाएं अब रायपुर तक पहुंच गई हैं। सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें शनिवार 21 सितंबर को रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने का दावा किया गया है। पोस्टर में पार्टी को अलग-अलग नाम दिए गए हैं और युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है।
वायरल पोस्टर्स में पार्टी में शराब और ड्रग्स परोसे जाने की भी बात कही गई है। कहा जा रहा है कि यह पार्टी पूल पार्टी के रूप में होगी और इसमें लड़के-लड़कियां बिना कपड़ों के शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से फैलने के बाद रायपुर पुलिस जांच कर रही है।

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन का विरोध करते हुए कहा कि रायपुर में इस तरह की पार्टी नहीं होने देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- शराब और ड्रग्स के बाद अब नग्नता का प्रचार... रायपुर को दागदार नहीं होने देंगे। अग्रवाल ने बताया कि वे इस मामले में रायपुर एसएसपी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

इस तरह के पोस्टर्स वायरल होने के बाद समाज के अलग-अलग वर्गों ने नाराजगी जताई है। लोग पुलिस और प्रशासन से ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
रायपुर में स्ट्रेंजर पार्टी आयोजित करने वाले ‘अपरिचित क्लब’ से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने न्यूड पार्टी पर कोई जवाब नहीं दिया। कॉल करने पर आयोजकों ने बात करने से इनकार कर दिया और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया।