Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Aakash Waghmare
7 Jan 2026
Shivani Gupta
6 Jan 2026
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से खाद्य पदार्थ में मृत मेंढ़क मिलने की घटना सामने आई है। सुंदरा स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज की मेस में छात्रों को परोसे गए खाने में मरा हुआ मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया। घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रात के समय छात्र मेस में डिनर करने पहुंचे थे।
इसी दौरान एक छात्र की थाली में परोसी गई मूंग की दाल में पूरा पका हुआ मृत मेंढक निकला। जिसके बाद छात्रों में नाराजगी फैल गई और तत्काल इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन और संबंधित विभाग से की गई।
यह मामला लालबाग ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। शिकायत मिलने के बाद फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मेस का निरीक्षण किया। जांच के दौरान हालात और भी चौंकाने वाले निकले। टीम ने पाया कि थाली में परोसे गए चावल में इल्ली और मरे कीड़े भी थे। इसके अलावा मेस में साफ-सफाई की भारी कमी पाई गई।
फूड एंड सेफ्टी विभाग की जांच में यह भी सामने आया कि मेस में इस्तेमाल किया जा रहा ज्यादातर अनाज एक्सपायरी डेट का था, जो छात्रों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं छात्रों ने मेस की व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मेस संचालन में गंभीर लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। जांच के दौरान कई नियमों के उल्लंघन पाए गए हैं। ऐसे में संबंधित मेस प्रबंधन के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन को भी मेस के संचालन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। छात्रों ने मेस ठेकेदार को बदलने, भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठाई है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि मेस में चल रही अनियमितताओं को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और छात्रों की सेहत से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।
वहीं छात्रों की शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग की टीम ने मेस का औचक निरीक्षण भी किया। इनमें जांच के दौरान मेस में कई एक्सपायरी खाद्य सामग्री इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हुई। विभाग को स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों में गंभीर खामियां मिलीं, जिसके बाद मेस का संचालन करने वाली संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें यह कार्रवाई छात्रों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे संभावित खिलवाड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है।