Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Shivani Gupta
6 Jan 2026
Manisha Dhanwani
5 Jan 2026
Naresh Bhagoria
4 Jan 2026
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला की अधिक ब्लडिंग के कारण मौत हो गई। महिला को मासिक धर्म के दौरान तेज रक्तस्राव शुरू हुआ था, जिसके बाद परिजन उसे पहले सूरजपुर के निजी अस्पताल लेकर गए थे। हालत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के कौशलपुर गांव की रहने वाली कमलेश्वरी राजवाड़े (34) को 1 जनवरी 2026 को मासिक धर्म शुरू होने के बाद अत्यधिक ब्लडिंग होने लगी। परिजनों ने उसे सूरजपुर के बीएल मेमोरियल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने खून की कमी बताई थी और उसे ब्लड भी चढ़ाया गया था।
6 जनवरी तक महिला की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ। स्थिति और बिगड़ने पर निजी अस्पताल ने उसे देर रात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर रात करीब 1:15 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही समय में महिला ने दम तोड़ दिया।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत पहले से ही काफी गंभीर थी और अस्पताल लाए जाने तक उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों की ओर से किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।