Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
वडोदरा। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ा मुकाम हासिल करते हुए कुमार संगकारा के 28,016 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में कुल रनों के मामले में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की। जब वह बल्लेबाज़ी करने उतरे, तब उन्हें श्रीलंकाई दिग्गज संगकारा को पछाड़ने के लिए 42 रनों की जरूरत थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने दबाव भरे मुकाबले में अपनी खास सहजता और संयम के साथ यह कारनामा कर दिखाया। हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 93 रन पर आउट हो गए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 664 मैचों में 34,357 रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े थे। कोहली की यह नई उपलब्धि उन्हें क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज़ों में और मजबूती से स्थापित करती है।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में 300/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। डैरिल मिचेल ने 71 गेंदों में 84 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने अर्धशतक लगाए। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, लेकिन कीवी ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत दी। कॉनवे और निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। निकोल्स ने 69 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 67 गेंदों में 56 रन जड़े।
इसके जवाब में भारत ने 40 ओवर होने तक चार विकेट पर 240 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा 4 रन बना सके।