Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
भोपाल। सुरक्षित नौकरी, तय वेतन और एक आरामदायक भविष्य अक्सर युवाओं के सपने यहीं आकर रूक जाते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के कुछ युवाओं ने इससे कहीं आगे बढ़ सपने लेकर मुकाम पाने की चाहत में कदम बढ़ाएं हैं। राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में रविवार से शुरू हुई दो दिवसीय मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट–2026 में पहुंचे ऐसे ही युवाओं की कहानियां इस बदलाव की मिसाल बनीं।
इस प्रोग्राम में राज्य के विभिन्न शहरों से आए इन युवाओं की सबसे बड़ी समानता यह रही कि उन्होंने अच्छी-खासी और सुरक्षित नौकरियां छोड़कर अपने नवाचार और विचारों पर भरोसा किया। कभी अनिश्चितता से भरे इस फैसले ने आज उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। यही नहीं, उनके स्टार्टअप अब न केवल समस्याओं के समाधान पेश कर रहे हैं, बल्कि कई लोगों को रोजगार के अवसर भी दे रहे हैं।
समिट के मंच से सामने आईं ये कहानियां यह संदेश देती हैं कि नौकरी छोड़ना किसी सफर का अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत भी हो सकता है। मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट–2026 ने यह साफ कर दिया कि अगर सोच मजबूत हो और हौसला बुलंद, तो स्थानीय स्तर पर जन्मे विचार भी राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान हासिल कर सकते हैं।
कंपनी-इंफू परचेस (इंफ्रोग्राफिक्स लिमिटेड)
अमित कौशल अपनी जर्नी के बार में जिक्र करते हुए कहते हैं कि वे स्टार्टअप समिट में जनवरी में आए थे। कंपनी का नाम Imfu प्राइवेट लिमिटेड है और कंपनी B2B में काम करती है। जिसमें होलसेल कैमिस्ट से रिटेल कैमिस्ट तक गुड्स को डिलीवर करती है, कंपनी लॉजिस्टिक में एक्टिव है जिसका पिछले तीन साल से काम चल रहा है। अनुज मार्केट रीच के बारे में बताते हैं कि कंपनी की मार्केट में अच्छी पहुंच हो गई, फिलहाल उनकी कंपनी के कड़े कॉम्पिटिटर नहीं है। कंपनी अनओर्गनाइज्ड वर्क को ओर्गनाइज्ड तरीके सेकंपनी में लाने की सेच के साथ आगे बढ़ रही है।
कंपनी- पापा पेट
कार्तिक पापा-बेट कंपनी के फाउंडर है। कार्तिक ने बताया कि उनकी कंपनी पेट-केयर इंडस्ट्री में काम कर रही है। कंपनी पेट संबंधित कामों की सेवाएं देती है। इनमें पेट ग्रुमिंग, पेट वॉकिंग, पेट फूड शामिल है। आगे वे बताते हैं कि कंपनी यह सभी सेवाएं पेट पैरेंट्स और बिजनेस ऑनर्स के लिए देती है। कंपनी बाज़ार में पहले से मौजूद बिजनेस ऑनर्स के साथ अपनी पेट सेवाएं दे रही है।
कंपनी- QR Staff
चंदन सोनी QR Staff एप के को-फाउंडर है। चंदन बताते हैं कि QR Staff साल बेस्ड कंपनी है जहां मिडियम स्केल से लेकर लॉर्ज स्केल के बिजनेस ऑनर्स सेवाएं देते हैं। QR Staff की खासियत है कि यह सैलरी, अटेंडेंस, पे-रोल, लीव, रिम्बर्समेंट के साथ ही वेनडर्स की लाइव ट्रैकिंग ये सभी चीजें एक ही प्लेटफॉर्म पर मैनेज हो सकती है। जिससे एम्पलाई के सारी जानकारी और साल्यूशन एक ही जगह पर मिलेंगे।
कंपनी- मैजिक बोल्ट AI
इसी क्रम में जब हम आग बढ़े तो हमारी मुलाकात विजय आनंद सक्सेना से हुई जो मैजिक बोल्ट AI कंपनी से जुड़े हैं। विजय बताते हैं कि हमने एमपी-कॉन्क्लेव स्टार्ट के बिजनेस के लिए पिच किया था। खुशी जाहिर करते हुए विजय कहते हैं कि उन्हें आज काफी पॉजिटिव फीडबैक मिला। ज्यूरी मैंबर्स और इन्वेस्टर्स ने उनकी कंपनी के प्रोडक्ट को काफी प्रोत्साहित किया। इतना ही नहीं आगे आनंद कहते हैं कि आईडियाबाज के डायरेक्टर ने उन्हें नए शो के लिए इन्वाइट भी किया है।
कंपनी- ड्रोपजोन
अंत में हमें ड्रोपजोन के को-फाउंडर अनुज भटनागर मिले, इनकी कंपनी का पूरा नाम 'डिजी लॉक' डिलीवरी सर्विस है, जिनमें इनका ब्रांड ड्रोपजोन है। अनुज बताते हैं कि कंपनी होम-डिलावरी सर्विस है जो भोपाल के अधिकांश स्माॉल बिजनेस ऑनर्स को डिलीवरी सर्विस देता है। कंपनी के 80 प्रतिशत कस्टमर्स फीमेल है। जो बैकरी, क्लाउड किचन या बूटीक्स चलाती है। विमेंस आधारित कंपनी फिलहाल भोपाल में ऑपरेशनल है। वहीं भविष्य की प्लानिंग के बारे में अनुज कहते हैं कि कंपनी आगे इंदौर और जयपुर में अपना बिजनेस बढ़ाने की पूरी तैयारी में है। स्टार्टअप समिट का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अनुज बोले ..
"आज हमने प्रोडक्ट को, आईडिया को पिच किया था, जिसका हमें काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला, यहां की ज्यूरी बड़ी थी यहां हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हमारी कल भी यहीं प्लानिंग है कि हम फाइनल राउंड में भी ऐसे ही पिच करेंगे"