Manisha Dhanwani
11 Jan 2026
Aakash Waghmare
10 Jan 2026
इस्लामाबाद। रविवार को इस्लामाबाद के सेक्टर G-7/2 में एक घर में शादी समारोह के दौरान हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृतकों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं।
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रवक्ता अनीजा जलील ने बताया कि छह शव और 11 घायल अस्पताल लाए गए हैं, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकारी निदेशक राणा इमरान सिकंदर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज में आपातकाल लागू कर दिया गया। जलील ने यह भी बताया कि एक घायल व्यक्ति का अस्पताल के बर्न्स सेंटर में इलाज किया जा रहा है, जो 20 प्रतिशत जल गया है।
धमाके के बाद इस्लामाबाद के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) साहिबजादा यूसुफ, डिप्टी कमिश्नर इरफान नवाज मेमन के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे। यूसुफ ने मीडिया को बताया कि विस्फोट में कम से कम चार घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और मृतकों में दूल्हा-दुल्हन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूसुफ ने कहा कि विस्फोट एक ऐसे स्थान पर हुआ जहां शादी का आयोजन चल रहा था और मेहमान मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे सभी लोगों को उन्नत तकनीक की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष उपकरणों के जरिए बचाव दल जांच जारी रखे हुए हैं और धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं, हालांकि यह घटना गैस सिलेंडर विस्फोट से जुड़ी प्रतीत होती है।
इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त मोहम्मद अली रंधावा ने भी मीडिया को बताया कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ लगता है। उन्होंने कहा कि घटना में एक घर पूरी तरह ढह गया और शवों को कब्रिस्तान ले जाने से पहले घटनास्थल के पास एक मैदान में लाने की व्यवस्था की गई। मृत दूल्हे के पिता हनीफ मसीह ने मीडिया को बताया कि शादी शनिवार को हुई थी और परिवार देर रात घर लौटा था। उन्होंने कहा, घटना के समय मैं घर में ही था, लेकिन पास के एक अलग कमरे में सो रहा था। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मैं जागा और मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था। मसीह ने बताया कि उनके बेटे, बहू और साली की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। गहरे सदमे के कारण उन्होंने आगे बात करने से इनकार कर दिया।