Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
नई दिल्ली। रविवार 11 जनवरी 2026 की सुबह संगीत और अभिनय जगत के लिए एक गहरी उदासी लेकर आई। इंडियन आइडल (Indian Idol) 3 के विजेता, मशहूर गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे। राजधानी स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक उनके निधन का कारण बताया जा रहा है। उनके अचानक चले जाने से प्रशंसकों और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत तमांग का जीवन संघर्ष और संकल्प की मिसाल रहा। उन्होंने कम उम्र में अपने पिता को खो दिया, लेकिन हालात से हार मानने के बजाय उन्होंने कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में नौकरी शुरू की। वर्दी पहनकर सेवा देने के साथ-साथ संगीत के प्रति उनका प्रेम कभी कम नहीं हुआ। पुलिस ऑर्केस्ट्रा के जरिए उन्होंने अपने सुरों को जिंदा रखा और यही जुनून आगे चलकर उनकी पहचान बना।
प्रशांत हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव शो करके दिल्ली लौटे थे और उन्हें किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। पुलिस सेवा से लेकर दक्षिण एशिया में लोकप्रिय चेहरा बनने तक की उनकी यात्रा लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा रही। अभिनय की दुनिया में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। हाल ही में वे वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के सीजन 2 में डैनियल लेचो के किरदार में नजर आए, जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया। उनके गीत ‘बीर गोरखाली’ और ‘असारे महिमा’ आज भी सांस्कृतिक पहचान के रूप में सुने जाते हैं।
2007 में इंडियन आइडल सीजन 3 जीतने के बाद प्रशांत तमांग रातों-रात देशभर में मशहूर हो गए। इसके बाद उनका एल्बम ‘धन्यवाद’ रिलीज हुआ और वे देश-विदेश में लाइव परफॉर्मेंस देने लगे। 2010 में नेपाली फिल्म ‘गोरखा पलटन’ से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की और ‘अंगालो यो माया को’, ‘किना माया मा’, ‘निशानी’, ‘परदेसी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। टीवी से लेकर वेब तक, प्रशांत तमांग की मौजूदगी हमेशा खास रही, और उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
प्रशांत तमांग के परिवार में उनकी पत्नी गीता थापा और बेटी आरियाह है। प्रशांत अक्सर बेटी और पत्नी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। प्रशांत ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग पूरी की थी।