Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

भारत में सिर्फ वॉल्यूम नहीं, सम्पूर्ण ईकोसिस्टम खड़ा करना चाहती है वियतनामी आटो मेकर विनफास्ट

इसमें ई-कारें, ई-बसें, टू-व्हीलर, चार्जिंग इंफ्रा के साथ भविष्य में स्कूल, अस्पताल, रिसॉर्ट और स्मार्ट सिटी भी होंगी शामिल
विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सन्ह चाऊ (बाएं)

नई दिल्ली। वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है। कंपनी का मकसद केवल कार बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि एक सम्पूर्ण ईकोसिस्टम खड़ा करना है जिसमें इलेक्ट्रिक कारें, बसें, टू-व्हीलर, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ भविष्य में स्कूल, अस्पताल, रिसॉर्ट और स्मार्ट सिटी भी शामिल होंगे। एशिया के सीईओ फाम सन्ह चाऊ के अनुसार, विनफास्ट भारत में वॉल्यूम यानी बिक्री को प्राथमिकता नहीं दे रही है। कंपनी का लक्ष्य पहले 1,500 ग्राहकों को विशेष सुविधाएं देकर आकर्षित करना है, जिनमें तीन साल तक मुफ्त चार्जिंग, तीन साल तक मुफ्त मेंटेनेंस और दस साल की वारंटी जैसी पेशकश शामिल है। उनका दावा है कि इस तरह की स्कीम भारत में कोई और ऑटोमेकर नहीं देता।

ये भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर निर्यात पर टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा अमेरिका, चिंता में पड़ीं भारतीय आईटी कंपनियां

भारतीय बाजार में पेश की दो एसयूवी

विनफास्ट ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई एसयूवी पेश की हैं कंपैक्ट वीएफ 6 और मिड-साइज़ वीएफ 7। इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 16.99 लाख और 22.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों मॉडल तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित संयंत्र में असेंबल किए गए हैं और इन्हें प्रीमियम लेकिन सुलभ इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वीएफ 6 में 59.6 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो एआरएआई प्रमाणित 468 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि वीएफ 7 में दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं जो एक बार चार्ज करने पर 532 किमी तक चल सकती हैं। दोनों गाड़ियों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

ई-बस, ई-टू-व्हीलर और ई-टैक्सी भी लॉन्च करेगी

चाऊ ने साफ किया कि विनफास्ट भारत में सिर्फ कार बेचने नहीं आई है, बल्कि वह सम्पूर्ण हरित जीवनशैली का प्रस्ताव लेकर आई है। उनके मुताबिक, कंपनी जल्द ही ई-बस, ई-टू-व्हीलर और ई-टैक्सी भी लॉन्च करेगी। इसके साथ ही, ग्रीन पावर और सौर ऊर्जा तकनीक को भी आगे बढ़ाया जाएगा। भविष्य में कंपनी विनमेक अस्पताल, विनस्कूल शैक्षणिक संस्थान और विनग्रुप रिसॉर्ट जैसी सुविधाएं भी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लाने का इरादा रखती है। यानी, यदि आज कोई उपभोक्ता विनफास्ट की कार खरीदता है तो कल वह इस पूरे ईकोसिस्टम का हिस्सा बन सकेगा। कंपनी ने कई राज्य सरकारों से बातचीत शुरू कर दी है ताकि स्मार्ट सिटी विकसित की जा सकें।

ये भी पढ़ें: स्टारलिंक लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स को जमीनी नेटवर्क से जोड़ने के लिए 17 स्थानों पर बनाएगी ग्राउन्ड स्टेशन

ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधाएं दे रही कंपनी

इन शहरों में चार्जिंग पॉइंट, नवीकरणीय ऊर्जा समाधान और विनग्रुप की अन्य परियोजनाएं मौजूद होंगी। इसका मक़सद उपभोक्ताओं को केवल वाहन ही नहीं बल्कि एक ऐसा इकोसिस्टम उपलब्ध कराना है जिसमें जीवनशैली और आधारभूत ढांचा दोनों शामिल हों। भारत जैसे विशाल बाजार में प्रवेश करने वाली विदेशी कंपनियां अक्सर बिक्री संख्या और बाजार हिस्सेदारी पर ध्यान केंद्रित करती हैं। लेकिन विनफास्ट की रणनीति अलग है। वह भारतीय उपभोक्ताओं को लंबे समय तक जोड़ने और भरोसा दिलाने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं और भरोसेमंद सेवाएं दे रही है। तीन साल की मुफ्त चार्जिंग और दस साल की वारंटी उपभोक्ता के लिए एक बड़ा आकर्षण है, खासकर ऐसे समय में जब इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। 

VinFast investment IndiaElectric Vehicles IndiaVietnam car manufacturerVinFast ecosystem
Aniruddh Singh
By Aniruddh Singh
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts