Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
Naresh Bhagoria
19 Dec 2025
इंदौर। शहर के यातायात ढांचे को मजबूत करने की दिशा में इंदौर मास्टर प्लान के तहत एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भमौरी प्लाजा चौराहा से एरोप्लेन चौराहे तक 100 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस सड़क को 23 प्रमुख मास्टर प्लान सड़कों की अहम कड़ी माना जा रहा है, जिससे शहर के इस हिस्से में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी।
इस परियोजना के लिए नगर निगम ने सात भवनों के नक्शों में संशोधन किया है। सबसे बड़ा फैसला एज्यूर मॉल का नक्शा पूरी तरह निरस्त करने का रहा, ताकि सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई सुनिश्चित की जा सके। इसके चलते अब सड़क 30 मीटर के बजाय 18 मीटर मानक चौड़ाई में विकसित की जा सकेगी, जिससे यातायात अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।
19 करोड़ से ज्यादा की लागत, तेजी से होगा निर्माण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला ने सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह परियोजना केंद्रीय सहायता योजना और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से 19 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की जाएगी। जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि भमौरी चौराहे से एमआर-10 होते हुए राजशाही गार्डन मार्ग से एरोप्लेन चौराहे तक बनने वाली यह सड़क 16.76 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी, जिससे क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
मेघदूत सर्विस रोड पर भी नई पुलिया
इसी कार्यक्रम के दौरान बापट चौराहे के पास मेघदूत सर्विस रोड पर 2.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 18 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी पुलिया का भी भूमिपूजन किया गया। इससे बारिश के मौसम में जलभराव और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
दो और नक्शे होंगे रद्द
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, पांच भवनों के नक्शे सड़क चौड़ाई के अनुरूप स्वीकृत किए जा चुके हैं, जबकि दो अन्य नक्शों को निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है। निगम का साफ संदेश है कि मास्टर प्लान में बाधा बनने वाले निर्माण किसी भी सूरत में मंजूर नहीं किए जाएंगे।