Manisha Dhanwani
11 Dec 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार 11 दिसंबर को सुबह के सत्र में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन जल्दी ही बाजार मजबूत वापसी करते हुए बढ़त हासिल करने में सफल रहा। सेंसेक्स ने सुबह 84,456 के स्तर पर हरे निशान में शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद इसमें तेज गिरावट आई और यह 84,150 के स्तर तक फिसल गया। हालांकि, 10:55 बजे तक बाजार में तेजी लौटती दिखी और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 470 अंक की छलांग लगाते हुए 84,621 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी मजबूती दिखाते हुए 25,815 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह सुधार ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती की है, जिससे निवेशकों की उम्मीद है कि एफआईआई की बिकवाली पर कुछ ब्रेक लग सकता है और विदेशी पूंजी का दबाव कम होगा।
बाजार में अब तक के कारोबार में वोलैटिलिटी काफी ऊंची रही और प्रमुख इंडेक्स लगातार गिरावट और तेजी के बीच झूलते दिखाई दे रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में सुधार देखने को मिला है और BSE BANKEX लगभग 0.44% ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है। सेंसेक्स 50 और नेक्स्ट 50 इंडेक्स में भी 0.30% से 0.50% तक की बढ़त दर्ज की गई। BSE Bharat 22 इंडेक्स में हल्की तेजी दिखाई दी और यह 0.17% की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। स्टॉक-विशेष मूवमेंट की बात करें तो आज के टॉप गेनर्स में NEOGEN सबसे आगे रहा, जो 10% से अधिक उछला। इसके अलावा DCMSHRIRAM, KAMAHOLD, AURIONPRO और JSWHL में 4% से 7% तक की बढ़त देखी गई। दूसरी तरफ टॉप लूजर्स में KESORAM इंडस्ट्रीज लगभग 4% टूट गया। GO COLORS, GODFREY PHILLIPS, DB REALTY और APOLLO में भी 3% से अधिक कमजोरी देखने को मिली।
मार्केट ब्रेड्थ कुल मिलाकर पॉजिटिव देखने को मिल रही है। कुल 3,859 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हो रही है, जिनमें 2,029 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 1,635 में गिरावट दिख रही है। इससे पता चलता है कि खरीदारी का रुझान बाजार के बड़े हिस्से में फैला हुआ है। 55 स्टॉक्स नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए, जबकि 113 स्टॉक्स 52-वीक लो पर फिसल गए। सुबह के सत्र में बाजार में 141 स्टॉक्स में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 112 लोअर सर्किट में चले गए हैं, जो दर्शाता है कि छोटे और मिडकैप शेयरों में तेज गतिविधि है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4.65 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो लगभग 5.18 ट्रिलियन डॉलर के बराबर है। कुल मिलाकर आज का सत्र यह संकेत दे रहा है कि बाजार में फेड की दर कटौती के बाद राहत की उम्मीद बनी है, लेकिन वोलैटिलिटी अभी भी बहुत अधिक है और निवेशकों को सतर्क होकर ट्रेडिंग करनी होगी।