व्यापार जगत

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 पॉइंट्स गिरा; निफ्टी भी फिसला

रूस और यूक्रेन की जारी लड़ाई के बीच अब न्यूक्लियर वार का खतरा मंडराने लगा है। इस खतरे का असर दुनियाभर के शेयरबाजारों पर नजर आ रहा है। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार एक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 पॉइंट्स गिरकर 55,050 पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 221 अंक की गिरावट के साथ 16,437 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War 5th Day LIVE : यूक्रेन की सेना ने ड्रोन से उड़ाया रूस का मिसाइल सिस्टम, जेलेंस्की बोले- अगले 24 घंटे बेहद अहम

इन शेयर्स पर दिखा असर

बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील और पावरग्रिड हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में एयरटेल, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डी, मारुति, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2-2% नीचे हैं। ICICI बैंक, हिदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, नेस्ले, विप्रो, SBI, इंडसइंडबैंक, TCS 1-1% से ज्यादा नीचे हैं। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस, इंफोसिस और टाइटन में भी एक पर्सेंट से ज्यादा की कमी आई है। सनफार्मा और ITC में मामूली गिरावट है।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारत पहुंची Air India की 5वीं फ्लाइट, तीन दिनों में 1156 भारतीयों की घर वापसी

बीते सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले शुक्रवार को लगातार 7 दिन की गिरावट के बाद बाजार वापसी करने में कामयाब रहा था। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1328 अंक या 2.44 फीसदी उछलकर 55,858 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 410 अंक 2.53 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,658 के स्तर पर बंद हुआ था।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button