Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
Manisha Dhanwani
28 Dec 2025
Manisha Dhanwani
28 Dec 2025
Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी हार से थकना नहीं चाहिए, क्योंकि आगे भी उन्हें चुनावी हार का सामना करना पड़ेगा।
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा अभी आप थकिए मत। हार से मत थकिए। बंगाल और तमिलनाडु में भी हारना है, यह तय मानिए। उन्होंने दावा किया कि 2029 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी की जीत का कारण उसके सिद्धांत और नीतियां हैं, जिनसे देश की जनता जुड़ी हुई है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता एक बार फिर मोदी सरकार को मौका देगी।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी के हर बड़े फैसले का विरोध किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा-
अमित शाह ने कहा कि जनता को जिन फैसलों से फायदा होता है, कांग्रेस उनका विरोध करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में कांग्रेस को वोट कैसे मिलेंगे।
अंत में अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा को समझाना मेरी क्षमता में नहीं है। जिन्हें उनकी खुद की पार्टी नहीं समझा पाई, उन्हें हम कैसे समझा पाएंगे।