राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War : ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारत पहुंची Air India की 5वीं फ्लाइट, तीन दिनों में 1156 भारतीयों की घर वापसी

रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन भी युद्ध जारी है। दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग ने भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यूक्रेन में 15 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं। हालांकि, ऑपरेशन गंगा के तहत इन स्टूडेंट्स की वतन वापसी का काम जारी है। 249 भारतीय नागरिकों के साथ सोमवार सुबह एअर इंडिया की पांचवीं निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची। तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाया जा चुका है।

सुबह 6:30 बजे पांचवीं फ्लाइट

एअर इंडिया की 1942A फ्लाइट भारत के समयानुसार बुखारेस्ट से 12:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गई।

अब तक भारत लाए गए नागरिक

26 फरवरी: 219 बुखारेस्ट- मुंबई
27 फरवरी: 250 – बुखारेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी: 240- बुखारेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी: 198 – बुखारेस्ट- दिल्ली
28 फरवरी: 249 – बुखारेस्ट- दिल्ली

पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को लाए जाने में प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालकर लाए जाने में प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। इससे पहले गुरुवार को मोदी ने दिल्ली में सुरक्षा पर एक कैबिनेट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा है।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : यूक्रेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम, भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की

सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे पश्चिमी यूक्रेन में उजहोरोड, स्लोवाकिया की सीमा पर और हंगरी के साथ सीमा के पास पश्चिम की ओर बढ़ें और वहां से वे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट तक पहुंचने के लिए एक ट्रेन ले सकते हैं और वहां से उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा। इसी के साथ भारतीय नागरिकों को अपने साथ तिरंगा रखने को भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War 4th Day : दो बड़े शहरों पर कब्जे के बाद रूस ने की बातचीत की पेशकश, अब यूक्रेन ने रखी यह शर्त

संबंधित खबरें...

Back to top button