Shivani Gupta
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Manisha Dhanwani
31 Jan 2026
Naresh Bhagoria
31 Jan 2026
भोपाल के करोंद क्षेत्र की जेल रोड स्थित एलिक्सर ग्रीन कॉलोनी में पीपुल्स समाचार और People's Update की ओर से एक सराहनीय और जनहितकारी पहल देखने को मिली। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यहां फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मकसद लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और घर के पास ही जरूरी जांच की सुविधा देना था।
यह भी पढ़ें: CM बोले-हमारे यहां कार्यकर्ता भाव सर्वोपरि है, हमने किसी तरह का ‘ईगो' नहीं रखा
[youtube-shorts link="https://youtube.com/shorts/RXsH4q7xT1g?feature=share"]

इस स्वास्थ्य शिविर में पीपुल्स जनरल हाई-टेक हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने कॉलोनीवासियों की शुगर और ब्लड प्रेशर (बीपी) की निःशुल्क जांच की। जांच के बाद जरूरत के अनुसार लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि समय-समय पर जांच कराने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पीपुल्स समाचार इंपैक्ट : 200 करोड़ से बनेगी एफडीए की नई अत्याधुनिक लैब, बाकी तीन भी अपग्रेड होंगी
कैंप में सुबह से ही लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और बच्चे सभी ने इस सुविधा का लाभ उठाया। कई बुजुर्गों ने कहा कि उन्हें दूर अस्पताल जाने में परेशानी होती है, ऐसे में कॉलोनी के अंदर इस तरह का कैंप लगना उनके लिए बहुत राहत की बात है। युवाओं ने भी इसे एक जरूरी और उपयोगी पहल बताया।



जांच के दौरान डॉक्टरों ने लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही यह भी समझाया कि शुगर और बीपी जैसी बीमारियां शुरुआती जांच से ही कंट्रोल में लाई जा सकती हैं। कई लोगों को आगे इलाज के लिए पीपुल्स हॉस्पिटल आने की सलाह दी।
एलिक्सर ग्रीन कॉलोनी के रहवासियों ने पीपुल्स समाचार की इस पहल की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि मीडिया अगर इसी तरह समाज से जुड़ी गतिविधियों में आगे आए, तो आम जनता को बड़ा फायदा मिल सकता है। कॉलोनीवासियों ने मांग की कि भविष्य में भी ऐसे हेल्थ कैंप समय-समय पर लगाए जाएं।