Shivani Gupta
31 Jan 2026
Aakash Waghmare
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। महेश बाबू स्टारर यह मेगा एक्शन-एडवेंचर फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वाराणसी शहर में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स के जरिए इस डेट की पुष्टि हुई, जिसके बाद फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।
फिल्म के टाइटल ‘वाराणसी’ का ऐलान नवंबर 2025 में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान किया गया था। इस फिल्म का निर्माण केएल नारायण दुर्गा आर्ट्स के बैनर तले कर रहे हैं, जबकि राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ‘शोइंग बिजनेस’ के बैनर से को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को राजामौली के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है।
‘वाराणसी’ में महेश बाबू मुख्य भूमिका में रुद्र का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ के रोल में दिखेंगी, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के मुख्य खलनायक कुंभा की भूमिका निभा रहे हैं। इस पावरफुल कास्टिंग ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ा दी है।
राजामौली के लंबे समय से सहयोगी और ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं। टाइटल लॉन्च से पहले फिल्म का एक सिंगल भी रिलीज किया गया था, जिसमें श्रुति हासन की आवाज सुनने को मिली थी। इसके अलावा मेकर्स ने एक एनिमेटेड टीजर भी जारी किया था, जिसमें कहानी को अलग-अलग समय काल में फैला हुआ दिखाया गया।
टीजर में फिल्म की भव्यता की झलक साफ नजर आई थी। इसमें अंटार्कटिका का रॉस आइस शेल्फ, अफ्रीका का एम्बोसेली वाइल्डरनेस, वाणांचल की उग्रभट्टी गुफा और वाराणसी का मणिकर्णिका घाट जैसे लोकेशंस दिखाए गए। टीजर में 512 ईसा पूर्व की वाराणसी और रामायण काल के युद्ध की झलक भी दिखाई गई थी, जो कहानी में अहम भूमिका निभा सकता है।