Shivani Gupta
31 Jan 2026
भोपाल के गौतम नगर इलाके में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र इब्राहिम की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है। मृतक के पिता रिजवान लाला के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके जीजा वाहीद नूर, जो जहांगीराबाद के रहने वाले हैं, करीब एक महीने तक उनके घर (बक्श कॉलोनी, जेपी नगर) में रहकर गए थे। इसी दौरान उनकी एक अवैध देशी पिस्टल घर में रह गई, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं थी।
पिता के अनुसार, शुक्रवार को घर में सफाई चल रही थी। इसी दौरान बच्चे के हाथ पिस्टल लग गई। देर रात करीब 1:50 बजे इब्राहिम घर की बालकनी में खून से लथपथ और बेहोश हालत में मिला।
रिजवान लाला ने बताया कि घटना के वक्त वे दोस्तों के साथ परवलिया सड़क स्थित एक ढाबे पर थे। उसी दौरान पत्नी का फोन आया और उन्होंने बच्चे के घायल होने की जानकारी दी।
परिजन इब्राहिम को तुरंत कमला नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शनिवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर गौतम नगर पुलिस अस्पताल और फिर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। शनिवार सुबह एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
एसीपी राकेश बघेल के अनुसार, गोली बच्चे की कनपटी से आर-पार हुई है। डॉक्टरों से बातचीत में पुष्टि हुई है कि गोली बहुत पास से चलाई गई। इससे संकेत मिलता है कि बच्चे ने खुद कनपटी पर पिस्टल रखकर फायर किया हो सकता है। हालांकि, पुलिस अभी यह साफ नहीं कर रही है कि यह आत्महत्या थी या गलती से गोली चली।
इससे पहले शुरुआती जांच में पुलिस को घर के बाहर देर रात बाहरी युवकों के आने-जाने की जानकारी मिली थी। लेकिन पिता के बयान के बाद जांच की दिशा बदल गई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।