Shivani Gupta
31 Jan 2026
Aakash Waghmare
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। आलिया भट्ट एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी वेब सीरीज ‘पोचर’ की ग्लोबल सफलता के बाद आलिया ने दोबारा अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है। इस बार वह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘डोंट बी शाय’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म की घोषणा खुद आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए की है।
‘डोंट बी शाय’ को आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय बाद आलिया एक फ्रेश, मजेदार और रोमांटिक किरदार में नजर आएंगी, जो उनके गंभीर और इंटेंस रोल्स से बिल्कुल अलग होगा।
फिल्म की कहानी 20 साल की लड़की श्यामिली ‘शाय’ दास के इर्द-गिर्द घूमती है। शाय की जिंदगी पूरी तरह से प्लानिंग और डिसिप्लिन पर टिकी होती है, लेकिन अचानक आए एक मोड़ से उसकी व्यवस्थित दुनिया बिखर जाती है। हालात उसके कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं और यहीं से शुरू होता है उसकी जिंदगी का सबसे भावनात्मक, मजेदार और आत्म-खोज से भरा सफर।
फिल्म का निर्देशन और लेखन स्रीति मुखर्जी कर रही हैं, जो इससे पहले ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा जैसी बड़ी फिल्मों से जुड़ी रह चुकी हैं। ऐसे में ‘डोंट बी शाय’ से एक मजबूत कहानी और संवेदनशील ट्रीटमेंट की उम्मीद की जा रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक ओर आलिया इस फिल्म में युवा और मासूम अंदाज़ में नजर आएंगी, वहीं दूसरी ओर वह यशराज फिल्म्स की मेगा एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ में भी दिखाई देंगी। यह यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म होगी, जिसमें महिला जासूस मुख्य भूमिका में होगी। फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।