Aakash Waghmare
31 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वे बैक इंजरी से पूरी तरह फिट न हो पाने के कारण कमिंस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट भी टीम में अपनी जगह नहीं बचा सके हैं। उनकी जगह मैट रैनशॉ को मौका दिया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया। इस बार टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनली और मैथ्यू कुह्नेमन को भी टीम में जगह दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। पहले मुकाबले में टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मैच आज शाम 4:30 बजे से लाहौर में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है। स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन, ऑलराउंडर कूपर कोनोली और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगे। कूपर कोनोली का चयन थोड़ा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि उन्होंने पिछले 12 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा नहीं लिया था।
अनुभवी खिलाड़ियों की बात करें तो टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस ने अपनी जगह टीम में बनाए रखी है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे अनुभवी ऑलराउंडर भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट और बेन ड्वारिशिस जैसे तेज गेंदबाजों पर होगी। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में एडम जम्पा और नाथन एलिस को शामिल किया गया है। जिससे टीम का गेंदबाजी संतुलन बेहतर ढंग से बना रहेगा। इसके अलावा टीम अक्सर बड़े टूर्नामेंट में शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए भी जानी जाती है। जिससे आसानी से कठिन से कठिन मुकाबले भी जीतने में सफल रहती है।
इंजरी से जूझ रहे पैट कमिंस को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वे पाकिस्तान दौरे पर भी टीम के साथ नहीं गए थे। उम्मीद थी कि वे वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सिलेक्टर टोनी डोडमेडे ने कहा, “पैट को पीठ की चोट से उबरने में ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में बेन ड्वारिशिस एक बेहतर रिप्लेसमेंट हैं। वे लेफ्ट आर्म पेस के साथ शानदार फील्डिंग करते हैं और निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।”