माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस साल यह 15 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। माना जाता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और शादी के योग बनते हैं।
विवाह योग्य कन्या और दान का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो विवाह योग्य कन्या किसी गरीब या जरूरतमंद कन्या को पीले रंग के वस्त्र दान करें। महाशिवरात्रि का व्रत रखकर माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। इन उपायों से विवाह के योग बनना शुरू हो जाते हैं।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए उपाय
- महाशिवरात्रि का व्रत रखें।
- शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करें।
- बेलपत्र पर पीले चंदन या हल्दी से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
- शिवलिंग का हल्दी से तिलक करें।
- इन उपायों से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है।
निशिता काल में पूजन और मंत्र
- महाशिवरात्रि के दिन निशिता काल में भगवान शिव का पूजन करें।
- शिवजी और माता पार्वती की प्रतिमा के चारों ओर 7 बार लाल कलावा लपेटें और गठबंधन करें, लेकिन गांठ न लगाएं।
- गेंदे के फूलों की माला अर्पित करें।
- शिवजी के चरणों में बैठकर ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र कम से कम 11 बार जप करें।
- इन विधियों से विवाह के रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।