Shivani Gupta
31 Jan 2026
Aakash Waghmare
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
पटना। पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने पटना के 26 एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है। बताया जा रहा है कि आवास में मौजूद फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान को LR भारत के नाम से अनीसाबाद रोड स्थित कार्यालय में शिफ्ट किया गया है। सरकारी आवास खाली होने के बाद अब नया विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, यह बंगला अब मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित किया गया है। बंगले में पहुंचने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से कई जरूरी सामान गायब हैं।
लखेंद्र पासवान ने कहा, “बंगले में पंखा, कुर्सी, एसी, बल्ब तक नहीं हैं। सरकारी आवास में विधायक और मंत्री को सभी बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं, खंडहर नहीं। यहां तो छत भी डैमेज है। फिलहाल यह आवास रहने लायक नहीं है, जब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जाती।” उन्होंने आगे बताया कि “इस आवास में कुछ भी नहीं बचा है। पंखा-एसी सब उखाड़ लिया गया है। गेट के लैच तक तोड़े गए हैं। इसकी जानकारी मैंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को दे दी है और उन्हें मौके पर सब दिखा दिया है।”
पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेजप्रताप यादव ने इसी सरकारी आवास में मकर संक्रांति के मौके पर पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी शामिल हुए थे। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने साफ कहा था कि उन्हें अपने बेटे से कोई नाराजगी नहीं है। इसके बाद तेजप्रताप यादव की लालू परिवार में वापसी को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई थीं।
तेजप्रताप यादव को पटना के 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस 25 नवंबर 2025 को दिया गया था। महुआ सीट से 2025 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद भवन निर्माण विभाग की ओर से यह नोटिस जारी किया गया। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करने का नोटिस मिला था। नियमों के मुताबिक, पूर्व विधायकों को नोटिस मिलने के बाद अधिकतम एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करना होता है।
मंत्री पद जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने 3 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास खाली किया था और इसके बाद वे 26 एम स्ट्रैंड रोड के इस सरकारी आवास में रहने आए थे। इस दौरान उन्होंने आवास की हालत को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। करीब दो साल पहले तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि बारिश के समय बंगले की छत से पानी टपकता है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। उन्होंने कहा था कि आवास में रहने की बुनियादी सुविधाएं तक ठीक नहीं हैं।
तेजप्रताप ने यह भी आरोप लगाया था कि पूरे परिसर में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे परेशानी बढ़ गई है। उनके मुताबिक, लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।