Power Cut Alert :भोपाल में रविवार को इन इलाकों में बिजली कटौती, 2-7 घंटे सप्लाई रहेगी प्रभावित
भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में रविवार को बिजली कटौती रहेगी। मेंटेनेंस के कारण 2 से 7 घंटे तक सप्लाई प्रभावित होगी। प्रभावित इलाकों में हमीदिया रोड, इतवारा रोड, न्यू कबाड़खाना, छावनी, गुर्जरपुरा और गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया शामिल हैं। जनता को सलाह दी गई है कि जरूरी काम पहले निपटा लें और बिजली उपकरण चार्ज कर लें।
Publish Date: 31 Jan 2026, 8:53 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है। भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में रविवार को बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस के कारण 2 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कटौती से जरूरी काम पहले निपटा लें, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रभावित इलाके और समय
सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- न्यू कबाड़खाना
- हमीदिया रोड
- अल्पना टॉकीज तिराहा
- राजगालिया कॉलोनी
- गौर मार्केट
- प्रेम कुटी और आसपास के इलाके
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- डॉक्टर्स क्वार्टर
- इतवारा रोड
- आजाद मार्केट
- छावनी रोड
- फकीरपुरा
- गुर्जरपुरा
- ओल्ड कबाड़खाना
- जुमेराती गेट और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया
सलाह
बिजली कटौती के समय में जरूरी उपकरण चार्ज कर लें और बिजली पर निर्भर काम पहले निपटा लें।

शिवानी गुप्ता | MCU, भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन | 9 वर्षों की टीवी और डिजिटल तक की य...Read More