Aakash Waghmare
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ को लेकर चर्चा में हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक फिल्म में श्रद्धा मशहूर तमाशा कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर का किरदार निभा रही हैं। चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद अब श्रद्धा पूरी तरह फिट होकर दोबारा शूटिंग पर लौट आई हैं।
फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हुई थी, लेकिन नवंबर में श्रद्धा कपूर के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इस वजह से उन्हें कुछ समय के लिए शूटिंग से दूरी बनानी पड़ी और फिल्म का काम रोक दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने श्रद्धा के ठीक होने तक सेट को जस का तस बनाए रखा था, ताकि काम बिना किसी बदलाव के दोबारा शुरू किया जा सके।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DQidiGXkbQN/?utm_source=ig_web_copy_link"]
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में मुंबई के मलाड स्थित मार्वे बीच पर शूटिंग फिर से शुरू की है। यहां एक गांव का विशेष सेट तैयार किया गया है, जहां फिल्म के एक अहम डांस सीन की शूटिंग चल रही है। इस सीक्वेंस में श्रद्धा का किरदार मेले के माहौल में मंच पर परफॉर्म करता नजर आएगा। इस डांस नंबर की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट कर रही हैं।
फिल्म ‘ईथा’ की कहानी 1940 से 1990 के बीच के समय को दर्शाती है। इसमें पंढरपुर में जन्मी विठाबाई नारायणगांवकर के शुरुआती संघर्ष, आर्थिक तंगी और लोकप्रियता तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिलहाल फिल्म में नारायणगांवकर के 40 साल की उम्र से जुड़े दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जिसे फरवरी तक पूरा करने की योजना है।
सूत्रों के अनुसार, इसके बाद विठाबाई नारायणगांवकर के 20 से 30 साल की उम्र वाले हिस्सों की शूटिंग शुरू होगी, जिसे अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिल्म को श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और अलग फिल्मों में से एक माना जा रहा है।