Shivani Gupta
31 Jan 2026
रायसेन। सांची-विदिशा हाईवे पर पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश एक बड़े हादसे में बदल गई। रायसेन से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोड़ी के आगे चल रही नियमित पुलिस चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन चालक ने वाहन रोकने के बजाय अचानक रफ्तार बढ़ा दी। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर घूमते हुए पलट गया, जिसमें ड्राइवर सहित दो अन्य चोटिल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम होने के बाद चेकिंग में जुटी पुलिस टीम वापसी की तैयारी में जुटी थी। तभी तेज रफ्तार आ रही एक मारुति वैन क्रमांक एमपी04-बीसी 5605 को पुलिस ने रोकने का संकेत दिया था, लेकिन चालक ने चेकिंग से बचने के इरादे से एक्सीलेटर दबा दिया और भाग निकलने की कोशिश की। हालांकि तेज गति के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई। हादसे में वाहन में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायल ड्राइवर सोनू जाटव पिता मुंशीलाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम सेवासनी, जिला रायसेन और साथी लक्ष्मीनारायण प्रेमनारायण उम्र 35 साल ग्राम माखनी जिला रायसेन हैं।
मारुति वैन के पलटते ही हाई-वे पर अफरा-तफरी मच गई, जिसे पुलिस टीम ने कंट्रोल किया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद सूबेदार रावघवेंद्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह भदौरिया, भीम सिंह रघुवंशी और चालक आरक्षक महेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। साथ ही दोनों के नशे में होने या नहीं होने के संबंध में परीक्षण भी कराया गया, क्योंकि ड्राइवर सहित अन्य नशे में दिखाई दे रहे थे। इसमें ड्राइवर सोनू जाटव नशे को शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
अब रायसेन पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर पुलिस को देखकर बेतहाशा भागने की कोशिश क्यों की, क्योंकि शाम होने से पुलिस टीम वैसे ही चेकिंग समाप्त करके मुख्यालय लौट रही थी। ऐसे में वाहन की भी तलाशी लेने के साथ ही दोनों घायलों से भी ठीक होने पर गहराई से पूछताछ होगी, ताकि साफ हो सके कि भागने का कारण क्या था।
पुलिस टीम चेकिंग समाप्त करके लौट रही थी, तभी बेहद तेज रफ्तार मारुति वैन आई और अचानक मोड़कर भागने की कोशिश में पलट गई। इसमें ड्राइवर सहित दो अन्य थे, जिनको मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्काल पुलिस वाहन से ही जिला अस्पताल पहुंचाया। तीनों घायल अब ठीक है और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। ताकि ड्राइवर और बाकी के नशे में होने की पुष्टि हो सके।
-लता मालवीय, थाना प्रभारी, यातायात थाना, जिला रायसेन