Shivani Gupta
31 Jan 2026
Aakash Waghmare
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
Garima Vishwakarma
31 Jan 2026
विपुल अमृतलाल शाह की बहुचर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। करीब 2 मिनट 6 सेकंड के इस टीजर में तीन लड़कियों के साथ हुए शोषण, धोखे और जबरन कन्वर्जन के दर्दनाक अनुभव को दिखाया गया है। टीजर सामने आते ही फिल्म एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है।
टीजर में केरल की सुलेखा नायर, जो IAS बनने का सपना देखती हैं, मध्य प्रदेश की नेहा संत, जो जेवलिन थ्रो में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं, और राजस्थान की दिव्या पालीवाल, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की ख्वाहिश रखती हैं- इन तीनों की कहानियां दिखाई गई हैं। टीजर के मुताबिक, प्यार के झांसे में आकर उनकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती है, जब उन्हें जबरन कन्वर्जन के लिए मजबूर किया जाता है।
टीजर में यह भी दावा किया गया है कि कन्वर्जन कराने वालों का मकसद भारत की 8.5 करोड़ अनमैरिड लड़कियों को निशाना बनाना है। डर, गुस्से और कड़वी सच्चाई से भरे दृश्य टीजर को पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर बनाते हैं। टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटियां प्यार में नहीं पड़तीं, वे जाल में फंस जाती हैं। अब सहेंगे नहीं, लड़ेंगे।”
[youtube-video link="https://youtu.be/MWgZh_rz0hc?si=gps1YSOBUDP58GwJ"]
‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता कमाख्या नारायण सिंह ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। कहानी तीन लड़कियों की जिंदगी पर आधारित है, जिनकी दुनिया उस वक्त बिखर जाती है, जब वे तीन मुस्लिम युवकों के प्यार में पड़ती हैं।
मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले भाग की तरह ही दूसरा चैप्टर भी सामाजिक मुद्दों पर तीखा सवाल उठाता नजर आएगा, जिसे लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच बहस शुरू हो गई है।