Hemant Nagle
23 Oct 2025
भोपाल। भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना, उमरिया सहित 12 जिलों में बंदा-बंदी और गरज-चमक हुई। ऐसा ही मौसम अगले चार दिन तक रहने के आसार हैं। बारिश के साथ तेज हवाएं और आंधी चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गए हैं, जो अब आगे बढ़ रहे हैं। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
वहीं, गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा और बालाघाट में बूंदाबांदी, आंधी और गरज-चमक वाला मौसम रह सकता है। 24, 25 और 26 अक्टूबर को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में भी असर दिखाई देगा।
राजधानी भोपाल में रात का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि रातें ठंडी होने लगी हैं। वहीं, मंगलवार-बुधवार की रात भोपाल में 18.2 डिग्री, इंदौर में 20.8 डिग्री, उज्जैन में 21.5 डिग्री, ग्वालियर में 22.2 डिग्री और जबलपुर में 22.1 डिग्री रहा। नरसिंहपुर, नौगांव, टीकमगढ़, मलाजखंड, धार, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ़, शिवपुरी में पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। बुधवार को दिन में दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना, उमरिया में पारा 32 डिग्री के पार रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर और बढ़ेगा। जो फरवरी तक रहेगा है। इस दौरान उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल, बारिश और बादलों के कारण दिन में उमस तो है, लेकिन रात के मौसम में ठंडक बनी हुई है।