Priyanshi Soni
22 Oct 2025
Aakash Waghmare
21 Oct 2025
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह गर्भगृह में संत और मंदिर के पुजारी में अचानक लड़ाई हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गालीगलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई तक होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मंदिर प्रशासक को शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए महंत शंकरनाथ महाराज के साथ सुबह सवा करीब आठ बजे दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे थे। गर्भगृह में प्रवेश के समय, मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उनसे कहा कि वे ड्रेस कोड का पालन करें और पगड़ी उतारें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया।
महंत महावीरनाथ ने आरोप लगाया कि पुजारी महेश शर्मा सभी श्रद्धालुओं को काफी परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ आए महंत हार्ट पेशेंट के मरीज हैं, इसके बावजूद उनसे पगड़ी और कपड़े उतरवाए गए। इससे नाराज महंत ने कहा कि वे कलेक्टर को ज्ञापन देकर महेश शर्मा को मंदिर से हटाने की मांग करेंगे। वहीं पुजारी महेश शर्मा ने कि महावीरनाथ मंदिर की मर्यादा तोड़ते हैं। गर्भगृह में सहायक प्रशासक जल चढ़वा रहे थे, तभी उन्होंने वहां अनुचित शब्दों का उपयोग किया था। पुजारी ने कहा कि जारी ने कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए एक निर्धारित ड्रेस कोड है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए।
वहीं घटना के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने साधु-संतों की शिकायत मंदिर प्रशासक को की। इस दौरान मंदिर के पुजारी, पुरोहित और बटुक भी इकट्ठा हुए। उन्होंने महावीर नाथ के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। महावीर नाथ ने अन्य संतों के साथ मिलकर स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास से भेंट की। जिसमें इसको लेकर एक मीटिंग उनके निवास पर की गई। यहां पर करीब 50 से अधिक साधु, संत एकत्रित होकर महाकाल मंदिर के प्रशासक से मिले और उन्होंने महेश पुजारी के खिलाफ अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई।