Shivani Gupta
23 Oct 2025
Manisha Dhanwani
23 Oct 2025
Manisha Dhanwani
23 Oct 2025
Priyanshi Soni
23 Oct 2025
Priyanshi Soni
22 Oct 2025
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए मलेशिया नहीं जाएंगे। वे वर्चुअली इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इसकी पुष्टि बुधवार को मलयेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने की। उन्होंने पीएम मोदी के करीबी सहयोगी से फोन पर बातचीत के बाद कहा, 'हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने मुझे बताया कि इस समय भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण प्रधानमंत्री वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।'
दरअसल, आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर मलेशिया के कुआलालंपुर में होगा। भारत की तरफ से इस समिट का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे।
पीएम अनवर इब्राहिम ने कहा, मुझे भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सहयोगी का फोन आया, जिसमें मलेशिया–भारत द्विपक्षीय संबंधों को अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की गई। भारत, मलेशिया का व्यापार और निवेश के क्षेत्र में एक प्रमुख साझेदार है, साथ ही प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भी उसका करीबी सहयोगी बना हुआ है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 47वें आसियान सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलयेशिया जाएंगे है। जिस दौरान वे मलयेशिया के अलावा दक्षिण कोरिया, जापान की भी यात्रा करेंगे। ट्रंप दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते है। ट्रंप ने भी बुधवार को ही मलयेशिया जाने की पुष्टि की और साथ ही बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली बैठक को फिलहाल रद्द कर दिया है।
आसियान के 10 सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं।