Aniruddh Singh
23 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 52 सप्ताह के उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बना डाला है। निवेशकों में कॉर्पोरेट आय में संभावित सुधार, विदेशी निवेशकों की वापसी और त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और अमेरिका के साथ टैरिफ पर सकारात्मक बातचीत को लेकर शेयर बाजार के आज के कारोबार में उत्साह देखने को मिला। बाजार में यह धारणा बन रही है कि हाल ही में लागू किए गए कर सुधारों और नीतिगत प्रोत्साहनों से कंपनियों के मुनाफे में वृद्धि होगी, जिससे आने वाले महीनों में भारतीय इक्विटी बाजारों में नई तेजी देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स इस समय 12.50 बजे 799.70 रुपए की बढ़त के साथ 85,226.04 के स्तर पर है। जबकि, एनएसई का निफ्टी 232.30 अंक के तेजी के साथ 26,100.90 के स्तर पर जा पहुंचा है। शुरुआती सत्र की तेजी के बीच बीएसई के सेंसेक्स ने 85,290.06 के स्तर पर पहुंचकर 52 सप्ताह का हाई बनाया। इसी तरह एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने भी 26,104.20 पर पहुंचकर नया 52 वीक हाई बना डाला।
आज कारोबार के दौरान आईटी, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी सेक्टरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 2.9% चढ़ गया और सबसे अधिक बढ़त वाला सेक्टर रहा। इस तेजी का मुख्य कारण इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। आईटी सेक्टर में विदेशी ऑर्डरों की वृद्धि और डॉलर में मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। वहीं, निजी बैंकों और वित्तीय सेवाओं के शेयरों में भी ठोस खरीदारी दर्ज हुई। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.28% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.62% ऊपर रहे। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियों ने बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भी स्थिर प्रदर्शन देखा गया। एफएमसीजी सेक्टर ने भी मजबूत उछाल दर्ज की, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.16% चढ़ गया। इस क्षेत्र में मांग में सुधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेतों से सकारात्मक माहौल बना। ऑटो, फार्मा और रियल्टी सेक्टरों में भी हल्की तेजी रही, जबकि तेल और गैस इंडेक्स में मामूली कमजोरी (-0.26%) देखी गई, जो बाजार के व्यापक उत्साह पर असर नहीं डाल सकी। इसके साथ ही, वस्त्र (टेक्सटाइल) कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी रही। केपीआर मिल, ट्राइडेंट, रेमंड लाइफस्टाइल और गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों ने 2% से 13% तक की छलांग लगाई। यह उछाल संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती उम्मीदों के कारण आई है।
कुल मिलाकर, अब तक के कारोबार के दौरान शेयर बाजार का रुख पूरी तरह सकारात्मक देखने को मिला। कारोबार के दौरान अधिकांश सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली और निवेशक भावना मजबूत बनी रही। आईटी, वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग और उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र ने इस तेजी का नेतृत्व किया, जबकि केवल तेल एवं गैस क्षेत्र में हल्की गिरावट देखने को मिली। विश्लेषकों के अनुसार, यदि विदेशी निवेशक अपनी खरीदारी जारी रखते हैं और कॉर्पोरेट आय उम्मीदों के अनुरूप बढ़ती है, तो आने वाले हफ्तों में निफ्टी और सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तरों को पार कर सकते हैं।