Aakash Waghmare
21 Oct 2025
Mithilesh Yadav
21 Oct 2025
Priyanshi Soni
21 Oct 2025
शहडोल। जिले के केशवाही थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव में मंगलवार रात जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है, इसलिए वे किसी पुलिस अधिकारी से बातचीत नहीं करना चाहते और सीधे जिलाधिकारी (DM) से बात की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन ने हालात को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश उर्फ सोनू तिवारी और राहुल तिवारी दीपावली पर अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दीप जलाने पहुंचे थे। तभी गांव के लगभग एक दर्जन लोग हथियारों और लाठी-डंडों लेकर दुकान में घुस आए और दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने से पहले राहुल ने अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें हमलावरों के नाम लेते हुए कहा, 'यह मेरा आखिरी बयान है, इसे ही मेरा बयान माना जाए।'
घटना के बाद से गुस्साए परिजनों ने शवों के साथ नेशनल हाईवे-43 को जाम कर दिया है, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौके पर सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे, कोतवाली थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
वहीं, घटना के मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, तिवारी और शर्मा परिवार के बीच वर्ष 2021 से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।