Aakash Waghmare
23 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला विश्व कप का आज 24वां मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बज से शुरू होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 5 मुकाबलों में 2 जीत और 3 हार के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि न्यूजीलैंड 1 जीत, 2 हार, 2 बेनतीजा मैच के साथ पांचवे पायदान पर है।
आज के मैच में भारत पर दबाव पहले से ज्यादा बना रहेगा। लगातार तीन मुकाबले जो वे जीत सकते थे उनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम अभी तक अपनी परफेक्ट प्लेइंग-XI की तलाश में हैं। पहले चार मैचों तक पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स को बाहर कर रेणुका सिंह को खिलाया।
विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 13 बार आमाने-सामने रहीं हैं। जिनमें न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते। जबकि भारत को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली। एक मैच टाई रहा। वहीं इसके अलावा ओवरऑल वनडे की बात की जाए तो इसमें भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टीम ने 57 मैच में से 34 बार भारत को हराया हैं । हालांकि आखिरी बार जब 2017 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें जब आपस में भिड़ी थी। तब भारत ने जीत दर्ज की थी। टीम ने 186 रन के बड़े मार्जिन से न्यूजीलैंड को हराया था।
ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारत की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 5 मैच में करीब 95 की स्ट्राइक रेट 222 रन बनाए हैं इसमें 2 फिफ्टी भी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में मंधाना शतक से चूक गईं थीं, उन्होंने 88 रन की पारी खेली थी। वहीं उनकी साथी प्रतिका रावल भी शानदार फॉर्म में हैं। वे 186 रन बना चुकीं हैं। विकेटकीपर ऋचा घोष के नाम 171 रन हैं।