Priyanshi Soni
22 Oct 2025
Aakash Waghmare
21 Oct 2025
Mithilesh Yadav
21 Oct 2025
खजुराहो। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को रक्षा क्षेत्र में जल्द ही बड़ी सौगातें मिलने जा रही है। दरअसल खजुराहो में इंडियन एयर फोर्स (IAF) के फाइटर जेट सहित सैन्य विमानों के लिए एयरबेस बनेगा। रक्षा मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए एयरबेस की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सैन्य हवाईअड्डे के लिए खजुराहो एयरपोर्ट के नजदीकी इलाके में 1000 एकड़ जमीन को चुना गया है। जिसमें रक्षा मंत्रालय और एयर फोर्स ने जमीन देख ली है। सहमति बनने के बाद जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिससे यह एयरबेस न सिर्फ लड़ाकू विमानों के लिए बल्कि अन्य सैन्य विमानों के लिए भी जरूरी रणनीतिक केंद्र बनेगा।
मीडिया खबरों के मुताबिक, एयरफोर्स अधिकारियों की टीम ने एयरबेस के लिए कई जगह जमीन देखी थी। इनमें इलाहाबाद, ग्वालियर, खजुराहो और झांसी शामिल है। इन सभी शहरों की कई अलग-अलग सुरक्षा दृष्टि आंकी गई। जिनमें खजुराहो सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
इस सिलसिले में जानकारों ने कहा कि खजुराहो की अन्य शहरों के मुकाबले आबादी कम है। जिससे यहां विस्तार की संभावनाएं ज्यादा बनी रहेगी। पठारी क्षेत्र होने से यहां एक साथ बहुत सारे लोग इकट्ठा नहीं होते। सुरक्षा के लिहाज से खजुराहो पाकिस्तान बॉर्डर से न ज्यादा पास है और न ही ज्यादा दूर है। इसका सीधा फायदा सैन्य ऑपरेशन में मिलेगा। वहीं अभी मध्य प्रदेश में इकलौता एयरबेस ग्वालियर में है जो उसकी सीध में ही पड़ेगा। साथ ही दो एयरबेस होने से मिलिट्री ऑपरेशंस में भी तेजी आएगी।