लेबर डे के कारण सोमवार को बंद रहेंगे अमेरिकी शेयर बाजार, निवेशक आर्थिक आंकड़ों और फेड बैठक को लेकर सतर्क
वाशिंगटन। अमेरिकी शेयर बाजारों में इस हफ्ते हलचल रहने की पूरी संभावना है, हालांकि सोमवार को लेबर डे की छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेंगे। निवेशक पहले से ही आने वाले आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक को लेकर सतर्क हैं। अमेरिका की नई नौकरियों से जुड़ी रिपोर्ट इस सप्ताह के अंत में जारी होनी है, जो यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी कि फेडरल रिजर्व इस माह ब्याज दरों में कटौती करेगा या नहीं। इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापक टैरिफ नीति पर कानूनी विवाद गहराता जा रहा है। अमेरिकी फेडरल सर्किट की अपीलीय अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए कई टैरिफ को अवैध ठहरा दिया है। अदालत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियों अधिनियम (आईईईपीए) का इस्तेमाल इतने व्यापक आयात शुल्क लगाने के लिए नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें: देश के विनिर्माण सेक्टर ने अगस्त माह में तोड़ा बीते 17 साल का रिकॉर्ड, 59.3 के स्तर पर पहु्चा पीएमआई
कोर्ट ने टैरिफ को अवैध बताया
हालांकि, कोर्ट ने इस फैसले को 14 अक्टूबर तक लागू करने पर रोक लगाई, ताकि व्हाइट हाउस को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का समय मिल सके। ट्रंप प्रशासन और उनके समर्थक इस फैसले को अंतिम नहीं मान रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप की टीम पहले से मान रही थी कि यह मामला अंततः सुप्रीम कोर्ट में जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि पीठ उनके पक्ष में निर्णय देगी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि यह फैसला फिलहाल बाजार के लिए न तो फायदेमंद है, न ही नुकसानदायक, क्योंकि इससे टैरिफ तुरंत खत्म नहीं होंगे लेकिन व्यापारिक माहौल में अनिश्चितता जरूर बढ़ेगी।
एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयरों में गिरावट रही, जबकि चीन के शेयर बाजारों में मजबूती रही। चीन में अगस्त महीने में फैक्ट्री गतिविधि में सुधार हुआ है। एक निजी सर्वेक्षण के अनुसार चीन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 50.5 पर पहुंच गया है, जो पांच महीनों में सबसे तेज वृद्धि है और पहली बार 50 के ऊपर आया है, जो विस्तार का संकेत है। हालांकि, निर्यात मांग में गिरावट लगातार पांचवें महीने भी जारी रही।
ये भी पढ़ें: मार्च के अंत से अब तक 3.3% गिरा रुपया, आरबीआई ने हस्तक्षेप नहीं किया तो आगे बना रह सकता है दबाव
शुक्रवार को आएगी जॉब्स रिपोर्ट
हॉन्ग कॉन्ग में अलीबाबा के शेयरों में 2022 के बाद सबसे तेज उछाल देखने को मिली है, जो उसके क्लाउड व्यवसाय को लेकर निवेशकों की उम्मीदों के कारण हुआ। यह भी दर्शाता है कि चीन की कुछ प्रमुख कंपनियों में निवेशकों का विश्वास वापस लौट रहा है। इस सप्ताह निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाली अमेरिकी जॉब्स रिपोर्ट पर रहेगी। पिछले महीने की अपेक्षा से कमजोर रिपोर्ट ने फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं को मजबूत किया था। अब यदि अगस्त की रिपोर्ट भी कमजोर रहती है, तो फेड के पास ब्याज दरों में कटौती का मजबूत कारण होगा।
16-17 सितंबर को होगी फेड बैठक
सीएमई के फेडवॉच टूल के अनुसार, सोमवार सुबह तक 87% संभावना थी कि फेड 16-17 सितंबर को होने वाली दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा। आर्थिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगस्त में अमेरिका में 74,000 नई नौकरियां जुड़ी होंगी, जो जुलाई के 73,000 के आंकड़े के आसपास ही है। पिछली रिपोर्ट में भारी संशोधन के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसके चलते ट्रंप की आलोचना के बाद ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के प्रमुख को पद से हटा दिया गया था। कुल मिलाकर, यह सप्ताह बाजारों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।