Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Shivani Gupta
8 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को पचमढ़ी में संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। शिविर में उन्होंने दो टूक कहा कि नेताओं के चक्कर नहीं लगाएं, पार्टी के लिए काम करें। राहुल गांधी ने कहा कि 'नेता परिक्रमा से कुछ नहीं होगा, जो संगठन को मजबूत करेगा, हम उसका ध्यान रखेंगे। जो कांग्रेस की विचारधारा बढ़ाएगा उसका ध्यान रखा जाएगा।' उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत करने का संदेश भी दिया। राहुल गांधी ने कॉर्डलेस माइक संभाला और घूम-घूमकर जिला अध्यक्षों को मोटिवेट किया। सत्र के दौरान गुटबाजी का मुद्दा भी उठा। हालांकि सभी वरिष्ठ नेताओं की राय थी कि मतभेद बुलाकर समन्वय से काम किया जाए।

कांग्रेस जिलाध्यक्षों से संवाद करने से पहले राहुल गांधी ने प्रदेश की स्टेट लीडरशिप से बात की। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहें। उन्होंने कहा किए ध्यान रहे एक भी पात्र का नाम नहीं कटे और किसी भी अपात्र का नाम नहीं जड़ पाए। जहां भी गड़बड़ी दिखे उसका अससमेंट करें। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीन साल का प्लान राहुल गांधी को सौंपा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पीएसी और समन्वय समिति की बैठकें कम हो रही हैं, ये नियमित होना चाहिए। कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर दिए बयान के बारे में स्पष्टीकरण दिया कि मैंने जो बयान दिया था, वो पार्टी के हित के लिए दिया था। उससे किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है। इस दौरान नेता उन्हें देखने लगे तो राहुल बोले- आप अपनी बात पूरी कीजिए।

शिविर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी से सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि मुझे सभी नेताओं का सहयोग चाहिए। संगठन को मजबूत करने में हम सबएक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर चलने का फैसला होना चाहिए। वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल का फोकस जिलाध्यक्षों को मजबूत करने पर रहा।
राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों और उनके परिजनों के साथ डिनर पर वन टू वन बात की। उन्होंने प्लेट खुद उठाई और लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार किया। उन्होंने मक्का, बाजरा की रोटी के साथ सरसों की साग खाई। उन्होंने रबड़ी जलेबी का स्वाद भी चखा। डिनर के दौरान वे जूडो की ड्रेस में थे और सभी से खुलकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सबसे खुलकर बात की। पूर्व विधायक निलय डागा की पत्नी ने कांग्रेस के कार्यकाल को दर्शाती हुई एक पेंटिंग उन्हें भेंट की। सागर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष की बेटी वाची राजपूत से पूछा आपका नाम क्या है और कौन सी क्लास में पढ़ती हो। रक्षा राजपूत से पूछा तो उन्होंने बताया कि पीएससी की तैयारी कर रही हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा दी है। राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) में किया। वे रविवार सुबह 10.20 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली जाएंगे।