Aakash Waghmare
22 Nov 2025
Mithilesh Yadav
21 Nov 2025
Aakash Waghmare
21 Nov 2025
Manisha Dhanwani
21 Nov 2025
Aakash Waghmare
20 Nov 2025
न्यूयॉर्क। 133 साल पुरानी फोटो टेक्नोलॉजी कंपनी ईस्टमैन कोडक ने चेतावनी दी है कि वह लंबे समय तक कारोबार जारी नहीं रख पाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसके पास आने वाले समय में लगभग 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,170 करोड़ रुपए) का कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त नकदी और वित्तीय इंतजाम नहीं है। इस वजह से कंपनी के भविष्य को लेकर अनिश्चिचता पैदा हो गई है।
सोमवार को जारी अपनी तिमाही रिपोर्ट में कोडक ने बताया कि फिलहाल उसके पास इतनी पूंजी नहीं है कि वह अपने कर्ज का भुगतान समय पर कर सके। कंपनी ने कहा कि वह नकदी जुटाने के लिए रिटायरमेंट पेंशन योजना के भुगतान को रोकने पर विचार कर रही है। हालांकि, उसने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिकी उत्पादन के चलते टैरिफ का उस पर खास असर नहीं पड़ेगा।
कोडक के सीईओ जिम कॉन्टिनेंजा ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी ने लॉन्ग टर्म योजना के तहत प्रगति की है, भले ही कारोबारी माहौल अनिश्चित रहा हो। कंपनी के प्रवक्ता ने सीएनएन से कहा कि उन्हें भरोसा है कि वे समय से पहले अपने टर्म लोन का बड़ा हिस्सा चुका देंगे और बाकी कर्ज या प्रेफरेंस शेयर की अदायगी को पुनर्गठित करेंगे। इसके बावजूद, मंगलवार को कंपनी के शेयर 25% से ज्यादा गिर गए।
कोडक की शुरुआत 1879 में जॉर्ज ईस्टमैन के पहले पेटेंट से हुई थी और 1892 में इसे औपचारिक रूप से कंपनी के रूप में दर्ज किया गया। 1888 में पहली कोडक कैमरा बाजार में आया जिसकी कीमत 25 डॉलर थी। उस दौर में फोटोग्राफी तकनीकी रूप से जटिल थी, लेकिन कोडक ने इसे आम लोगों के लिए आसान बना दिया। उसका मशहूर नारा था, “You push the button, we do the rest.” यानी आप सिर्फ बटन दबाएं, बाकी काम हम कर लेंगे।
1970 के दशक में कोडक अमेरिका में 90% फिल्म और 85% कैमरा बाजार पर कब्जा रखती थी। लेकिन विडंबना यह रही कि 1975 में पहली डिजिटल कैमरा बनाने वाली यही कंपनी डिजिटल क्रांति का फायदा नहीं उठा पाई और 2012 में दिवालिया हो गई।
2020 में अमेरिकी सरकार ने कोडक को फार्मास्यूटिकल सामग्री बनाने के लिए चुना, जिससे शेयरों में उछाल आया। फिलहाल कंपनी फिल्मों, कैमिकल्स और अन्य औद्योगिक उत्पादों का निर्माण कर रही है और ब्रांड को विभिन्न उपभोक्ता उत्पादों के लिए लाइसेंस दे रही है। हालांकि, मौजूदा वित्तीय संकट ने उसके भविष्य पर फिर से अनिश्चितता के बादल घेर लिए हैं।