Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Garima Vishwakarma
6 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Nov 2025
Garima Vishwakarma
30 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी और जियो हॉटस्टार ने महिला विश्व कप 2025 के 13 मुकाबले के व्यूअरशिप आंकड़े जारी किए हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है। आईसीसी के मुताबिक, 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए मैच को 2.84 करोड़ दर्शकों ने मिलकर 187 करोड़ मिनट तक देखा। जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया विमेंस इंटरनेशनल मुकाबला बन गया है। आईसीसी ने कहा, दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह मैच सबसे शानदार रहा, लेकिन इसके अलावा भी वर्ल्ड कप के लीग-स्टेज के दौरान पहले हाफ में डिजिटल-टीवी प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड तोड़ संख्या देखने को मिली।
पाकिस्तान के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबलें में भी दर्शकों ने जमकर मुकाबला देखा। मैच को एक समय 48 लाख लोग एक साथ देख रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले महिला विश्व कप में इतनी संख्या में सर्वाधिक लोगों नहीं जुटे हैं। लेकिन महिला विश्व कप में दर्शकों के रूझान में बढ़ोतरी हुई है। लिहाजा महिला क्रिकेट के लिए लोग दिलचस्पी के साथ समय निकाल कर मैच देख रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला विमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में लीग स्टेज पर टीवी व्यूअरशिप के मामले में भी सबसे ऊपर रहा। जबकि श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के मैचों सहित पहले 11 मैचों को कुल मिलाकर 7.2 करोड़ लोगों ने देखा। यह 2022 वर्ल्ड कप की तुलना में 166% ज्यादा है। इन मैचों को टोटल 630 करोड़ मिनट का वॉचटाइम मिला। दूसरी ओर डिजिटल प्लेटफॉर्म में टूर्नामेंट के पहले 13 मैच को 6 करोड़ व्यूअर्स मिले। इसमें 2022 एडिशन की तुलना में पांच गुना की वृद्धि आई है। पहले 13 मैच के दौरान कुल 700 करोड़ मिनट देखे गए। यह पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 12 गुना ज्यादा है।