Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह रन मशीन हैं। विराट ने साबित कर दिया कि उन्हें रन बनाने का हुनर कमाल का आता है। इस शानदार पारी में कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जड़ा और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल शतकों की संख्या 83 तक पहुंचा दी। टेस्ट में 30, वनडे में 52 और टी20 में 1 शतक के साथ विराट अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती झटकों के बावजूद, कोहली ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने शानदार साझेदारी निभाई। कोहली ने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा।
इतना ही नहीं, कोहली ने अपने वनडे करियर में किसी भी भारतीय वेन्यू पर सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। रांची, पुणे और विशाखापत्तनम जैसे मैदानों पर उन्होंने तीन-तीन शतक जड़कर अपने प्रदर्शन की निरंतरता दिखाई है।
विराट कोहली ने 2024 में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा, 2025 आईपीएल के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी अलविदा कह दिया। कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4,188 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 30 शतक और 7 दोहरे शतक सहित 9,230 रन जड़े। अब विराट केवल वनडे क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं।
इस शतक और उनके लगातार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि कोहली अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे खतरनाक और भरोसेमंद बल्लेबाजों में से हैं।