भारत और साउथ अफ्रीका की तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज विशाखापट्टनम के ACA-VDCA Stadium में खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत ने रांची में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने रायपुर में सीरीज बराबर कर दी थी। अब आखिरी मैच तय करेगा कि ट्राफी किसके पास जाएगी।
यशस्वी जायसवाल की पहली वनडे फिफ्टी
यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखते हुए वनडे करियर की पहली फिफ्टी बनाई। उन्होंने 65वीं गेंद पर सिंगल लेकर फिफ्टी पूरी की और इसके बाद एंगिडी को दो लगातार चौके जड़े। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने 140 रन की मजबूत साझेदारी कर ली है। अब तक 24 ओवर पूरे हो चुके हैं और दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने चुनौती
जायसवाल को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों जैसे मार्को जैनसन और नांद्रे बर्गर का सामना करना पड़ रहा है। उनके करियर में अब तक 30 बार बाएं हाथ के गेंदबाजों ने उन्हें आउट किया है, इसलिए आज भी ये गेंदबाज बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
आत्मविश्वास में बढ़त
यशस्वी की यह पहली वनडे फिफ्टी टीम इंडिया को मजबूती देने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। यह innings उनकी game awareness और adaptability को दर्शाती है, जो टीम के मध्यक्रम के लिए बहुत जरूरी है।
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सिर्फ सीरीज जीतने का नहीं है। साउथ अफ्रीका ने पहले ही भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है।
कौन हैं यशस्वी जायसवाल?
यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट सफर कई लोगों के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से आने के बावजूद, उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। चार बच्चों में सबसे छोटे यशस्वी, 10 साल की उम्र में मुंबई आए ताकि क्रिकेट में अपना करियर बना सकें। मुंबई में उन्होंने मैदानों के पास टेंट में रहकर कठिनाइयों का सामना किया और अपनी पूरी मेहनत और प्रतिभा के भरोसे आगे बढ़े।