Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वन-डे में 9 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। जहां इस मैच में विराट ने 65 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने खूब जादू बिखेरा। लेकिन इस मुकाबलें में विराट-कुलदीप का डांसिग मोमेंट जमकर सुर्खियां बटौर रहा है।
विशाखापट्टनम के एसीए. वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही, टीम को 1 रन बनाते ही पहला झटका लगा। रयान रिकेल्टन बिना खाता खोले ही पवैलियन लौटे। जबकि दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। उन्होंने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अंत में टीम 47.1 ओवर में 270 रनों पर बिखर गई।
271 रनों को चेस करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। ओपनिंग करने आएं रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी। टीम को पहला झटका 155 रनों पर रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने 73 गेंदों का सामना कर 75 रनों की पारी खेली। पारी में 7 चौके और 3 बाउंड्री शामिल रही। रोहित का साथ देने उतरे यशस्वी जायसवाल ने 121 बॉल का सामना कर 116 रनों पर नाबाद लौटे। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 12 बाउंड्री और 2 हवाई फायर किए। वहीं तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने एक बार फिर
अफ्रीकी पारी के 43वें ओवर में कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट कर दिया। जिसके बाद पास खड़े विराट कोहली भी सेलिब्रेशन में शामिल हो गए और दोनों ने मजेदार अंदाज में कपल डांस किया। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कंधा मिलाते हुए दोनों का डांस देखकर टीममेट्स भी हंसी नहीं रोक पाएं। यह डांस फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं बॉश 12 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बता दें मुकाबलें में कुलदीप यादव ने सटीक गेंदों का दबदबा कामय रखा। अपने 10 ओवर के स्पेल में 4 बल्लेबाजों को चलता किया, साथ ही 1 मेडन ओवर भी फेंका। इस सीरीज में कुलदीप ने कुल 9 विकेट निकाले। जिसमें 2 बार 4-4 विकेट लिए। इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने 8 विकेट झटके थे।