Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Garima Vishwakarma
6 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Nov 2025
Garima Vishwakarma
30 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। बैटिंग में यशस्वी जायसवाल को 2 स्थानों का फायदा मिला है। जिसके बाद वह दुनिया के पांचवे टेस्ट बैटर बने हैं। बॉलर्स में कुलदीप यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है। हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा की वन-डे रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर का काबिज है उनके 882 पॉइंट्स है उनके साथ सूची में बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव शामिल है उनकी रैंकिंग में भी काफी फायदा हुआ है। कुलदीप ने 7 स्थान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कुलदीप ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक 12 विकेट लिए थे। हालांकि किसी अन्य भारतीय गेंदबाज को हालिया टेस्ट प्रदर्शन के बाद भी टॉप-10 में कोई स्थान मिला है। वहीं सीरिज में 10 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज 12वें स्थान पर आ गए हैं।
विंडीज के खिलाफ मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाजों में यशस्वी जायसवाल को 2 स्थान का लाभ मिला है। वह अब बल्लेबाजों की सूची में पांचवे स्थान पर आ गए हैं। वहीं नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 13वें पायदान पर है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 196 रन बनाए थे। जबकि यह सीरिज मिस करने वाले ऋषभ पंत अपनी पुरानी 8वीं रैंकिंग में ही काबिज है।
वन-डे रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिन जादरान ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है। वह 764 पॉइंट के साथ ओडीआई रैंकिंग में 8वें से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। 756 अंक के साथ रोहित तीसरे और पाकिस्तान के बाबर आजाम 739 अंक पर चौथे नंबर पर है। जबकि विराट 736 पॉइंट के साथ पांचवे पोजिशन पर खिसक गए हैं।