Aakash Waghmare
27 Oct 2025
Shivani Gupta
26 Oct 2025
Aakash Waghmare
25 Oct 2025
भोपाल। उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में शुक्रवार को मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बॉक्सिंग में 5 पदक (1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज) और ताइक्वांडो में 2 पदक (1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज) हासिल किए हैं। अंक तालिका में मप्र 19 गोल्ड, 10 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज सहित 45 पदकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।
बॉक्सिंग स्पर्धा के महिला वर्ग में बैंटम 54 केजी में मप्र की दिव्या पवार ने उत्तर प्रदेश की सोनिया को हराकर गोल्ड पदक पर कब्जा किया है। सिल्वर सोनियार को और असम की आइकोन और गुजरात की दामा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं, बॉक्सिंग मेंस में मप्र के पारस ने 92 केजी में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले हिमांशु श्रीवास ने मेंस फैदर 57 केजी में ब्रॉन्ज पदक जीता। इधर महिला वर्ग में माहि लामा ने विमेंस फैदर 57 केजी में और मलिका मोर ने विमेंस फ्लायवेट 50 केजी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
ताइक्वांडो स्पर्धा में मप्र के खिलाड़ी हर्मन गिल और हनी यादव ने दिखाया जलवा। हर्मन ने क्योरुगी 54 केजी में सिल्वर मेडल अर्जित किया। वहीं, हनी ने इस इवेंट के 58 केजी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
नेशनल गेम्स में शनिवार को मप्र के खिलाड़ी शूटिंग (शॉटगन), ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, मॉडर्न पेंटाथलान और हॉकी में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
नेशनल गेम्स 2025 में मप्र खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। इस स्वर्णिम जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। -डॉ. मोहन यादव, सीएम, मप्र