Aakash Waghmare
24 Oct 2025
Aakash Waghmare
23 Oct 2025
Aakash Waghmare
22 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि सिडनी में टीम इंडिया की जीत के बाद दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनकी अंतिम स्पीच भावनाओं से भरी रही। मैच के बाद दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी-अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। इस मैच में रोहित ने 121 रन और विराट ने 74 रनों की पारी खेली।
रोहित शर्मा बोले "मुझे सिडनी में आना और खेलना बहुत पसंद रहा है। 2008 की वो यादें वो सब आनंदमयी था, मैं नहीं जानता कि हम बतौर क्रिकेटर यहां वापस आएंगे या नहीं, लेकिन मैंने हर एक पल का आनंद लिया है। हमने तमाम उपलब्धियों के बावजूद क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद उठाया है। मैंने पिछले 15 साल की सभी उपलब्धियों को भुला दिया था और एक फ्रेश स्टार्ट किया। मुझे यहां खेलना अच्छा लगता है, शायद विराट भी ऐसा ही सोचते होंगे। बहुत-बहुत आभार ऑस्ट्रेलिया."
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पुराने यादों को याद करते हुए कहा, "मुझे लगता है यह सब 2013 में शुरू हुआ। हम (विराट और रोहित) अगर बड़ी साझेदारी करते हैं और 20 ओवर साथ खेल जाते हैं। तब हम जान चुके होते हैं, कि हमारी पारियां टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी। विरोधी टीम को भी यह आभास हो चुका होता है। हमें ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलना पसंद रहा है, यहां हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। आप सभी (ऑस्ट्रेलियाई दर्शक) का हमारे समर्थन में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. धन्यवाद ऑस्ट्रेलिया."