Shivani Gupta
26 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के वन-डे उप कप्तान श्रेयर अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती हुए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में वे एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान घायल हुए थे। उन्हें पसलियों में चोटें आईं है, जिस वजह से इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत हो रही है। इस समय उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है।
एक सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी कि, श्रेयस पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं। जहां रिपोर्ट आने के बाद इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला और उन्हें तुरंत भर्ती करना पड़ा। रिकवरी के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा क्योंकि ब्लीडिंग से इंफेक्शन को फैलने से रोकना जरूरी था। BCCI ने शनिवार को मैच खत्म होने के बाद अय्यर की चोट के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अय्यर को बाईं पसलियों में चोट लगी है। आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां वे कुछ दिनों भर्ती रहेंगे।
सिडनी में अंतिन वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। टीम ने स्कोरबोर्ड में 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन भी बना लिए थे। इसी बीच, हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने के प्रयास में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया। श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने फुर्ती दिखाई और पीछे की तरफ दौड़ लगाकर शानदार कैच लपक लिया।
सूत्र ने उनकी हेल्थ पर आगे बताया कि, 'वह एक शानदार खिलाड़ी है और जल्द ही ठीक हो जाएंगे। चूंकि आंतरिक रक्तस्राव हुआ है, कैच पकड़ते समय वे दो-तीन बार पलटी खा गए थे। इसलिए उन्हें निश्चित रूप से ठीक होने के लिए अधिक समय लगेगा। हालांकि इस समय प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी करने की निर्धारित समय सीमा निश्चित नहीं है।