Aakash Waghmare
17 Dec 2025
Aakash Waghmare
17 Dec 2025
Aakash Waghmare
16 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। मौजूदा चेस चैंपियन डी गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-2 शतरंज खिलाड़ी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को मात दी है। गुकेश ने क्लच चेस चैम्पियंस शोडाउन के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल कर ली है। यह एक शॉर्ट रैपिड टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी गुकेश, मैग्नस कार्लसन, हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना ने भाग लिया है। नाकामुरा वहीं खिलाड़ी है जिन्होंने कुछ समय पहले हुए फ्रेंडली मैच में गुकेश को हराकर उनका किंग दर्शकों में फेंक दिया था।
सोशल मीडिया पर अमेरिका के खिलाफ भारत की हार से ज्यादा चर्चे नाकामुरा के रिएक्शन के रहे। उन्होंने 19 साल के गुकेश को हराते ही उनका किंग बोर्ड से उठाया और दर्शकों की ओर फेंककर अपनी विक्ट्री सेलिब्रेट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद नाकामुरा के रिएक्शन को कई भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन नाकामुरा को खेल भावना दिखाते हुए विपक्षी प्लेयर का सम्मान करना चाहिए। उन्हें गुकेश के किंग को नहीं फेंकना चाहिए था।
क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश को कार्लसन के खिलाफ 1.5–0.5 से करारी हार मिली थी, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे राउंड में नाकामुरा को 1.5–0.5 से हराया और तीसरे राउंड में कारुआना को 2–0 से मात दी। जिससे पहले दिन के अंत में गुकेश 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज रहे। कार्लसन 3.5, नाकामुरा 3 और कारुआना 1.5 अंकों के साथ उनके पीछे रहे। बता दें क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट सेंट लुइस चेस क्लब (अमेरिका) में 25 से 30 अक्टूबर तक खेला जा रहा है।