Aakash Waghmare
25 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। मुकाबला 3 बजे से नवी मुंबई डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। इस लिहाज से आज के मैच में टीम अपनी सेमीफाइनल की तैयारी मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। वहीं सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 6 मुकाबलों में तीन जीत, 3 हार के साथ चौथे नंबर पर है, टीम के 6 अंक है। जबकि श्रीलंका 7 मैच में 1 जीत, 3 हार के साथ सातवें स्थान पर है। आस्ट्रेलियाई टीम अभी तक पूरे टूर्नामेंट में अपारजित रही है। टीम 13 पॉइंट के शीर्ष स्थान पर काबिज है, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 6 में जीत दर्ज की जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मुकाबला जीतने में सफल रहा। वहीं महिला विश्व कप में अब तक दोनों का एक बार सामना हुआ है। 2022 में खेले गए मुकाबलें में भारत ने 110 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था।
टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। मंधाना ने 6 मैच में 55.16 की औसत से 331 रन बनाएं हैं। उन्होंने कीवियों के खिलाफ इस वर्ल्ड कप की पहली सैंचुरी मारी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके मैच में शतकीय साझेदारी निभाने वाली प्रतिका रावल टॉप बैटर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उनके 6 मैच में 51.33 की एवरेज से 308 रन है। प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 134 बॉल में 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पनिर दीप्ति शर्मा 6 मैच में 14 विकेट के साथ दूसरेस्थान पर है। टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड कायम है, उनके 15 विकेट है।
भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
बांग्लादेश- फरगाना हक, रुब्या हाइडर, शरमिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभाना मोस्तारी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, रबेया खान, निशिता अख्तर , मारुफा अख्तर।