इंदौर। एयरपोर्ट रोड पर मंगलवार रात एक मामूली सड़क हादसा अचानक जंग का मैदान बन गया। एरोड्रम थाना क्षेत्र में कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। सड़क पर कुछ ही मिनटों में माहौल ऐसा बना कि मारपीट होता देख राहगीरों की भीड़ लग गई। बीच बचाव में वह भी पीटा गए। मानो किसी फिल्म का झगड़ा सीन चल रहा हो।
जानकारी के मुताबिक कल रात बाइक सवार और कार चालक के बीच पहले बहस हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। लात-घूंसे, थप्पड़ और गालियों के बीच सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि जब एक पक्ष की महिला ने पति को मार खाते देख उसकी पत्नी बीच में आई, तो उसने भी अपना गुस्सा दिखाते हुए दूसरे पक्ष पर चप्पल बरसानी शुरू कर दी।इसी बीच राहगीर जब बीच-बचाव के लिए आगे आए तो बाइक सवार उनसे भी उलझ पड़ा और जमकर हाथापाई करने लगा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर दोनों पक्षों की हिंसक झड़प साफ दिखाई दे रही है।
एरोड्रम थाना प्रभारी तरुण भाटी के मुताबिक, घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। हालांकि, दोनों ने आपसी समझौते का हवाला देते हुए लिखित में आवेदन दिया कि वे किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। पुलिस ने मामले में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।