क्रिकेटखेलताजा खबर

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में ‘भारत भाग्य विधाता…’ राष्ट्रगान बजाने में पाकिस्तानी अधिकारियों से बड़ी चूक, ऑस्ट्रेलिया के बजाय बज गया भारत का राष्ट्रगान

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में एक अनोखा वाकया देखने को मिला। मैच शुरू होने से ठीक पहले राष्ट्रगान समारोह के दौरान आयोजकों से बड़ी गलती हो गई, जिससे फैन्स के साथ खिलाड़ी भी हैरान रह गए। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया, जिससे स्टेडियम में अचानक खलबली मच गई।

कैसे हुई चूक?

मुकाबले से पहले दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजना था। इंग्लैंड का राष्ट्रगान पहले बजा और वह बिना किसी समस्या के पूरा हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की बारी आई, लेकिन स्पीकर पर अचानक ‘भारत भाग्य विधाता…’ बजने लगा। जैसे ही दर्शकों और खिलाड़ियों को एहसास हुआ कि यह भारत का राष्ट्रगान है, स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। आयोजकों ने तत्काल भारत का राष्ट्रगान बंद कर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर सवाल

मेजबान पाकिस्तान की यह गलती अब बड़े विवाद का रूप लेती जा रही है। क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर आयोजकों की आलोचना करते हुए सवाल उठाए कि इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे मेजबानी में गंभीर चूक बताया है।

PAK में भारत का नहीं है कोई मैच

दिलचस्प बात यह है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। इस हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत को पाकिस्तान में कोई मुकाबला नहीं खेलना है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

पाकिस्तान के इस ब्लंडर के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने मीम्स शेयर करते हुए पूछा, “पाकिस्तान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान प्ले लिस्ट में क्या कर रहा था?” एक यूजर ने लिखा, “लगता है पाकिस्तान भारत के बिना टूर्नामेंट अधूरा मान रहा है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे तकनीकी गलती से ज्यादा आयोजन समिति की लापरवाही बताया।

बता दें कि शुक्रवार को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में भी दो बार मैदान पर बिल्ली के आ जाने से खेल को रोकना पड़ा था। यह मैच कराची में खेला गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।

संबंधित खबरें...

Back to top button