Manisha Dhanwani
30 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। जहां टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह आखिरी टी-20 मुकाबला है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है।
लेकिन विशाखापत्तनम में मिली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अंतिम मैच में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेंगे। टीम का फोकस सीरीज जीत को मजबूत तरीके से खत्म करने पर रहेगा।
यह मुकाबला विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए खास माना जा रहा है। अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए संजू पर रन बनाने का दबाव होगा। साथ ही, उन्हें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत करनी होगी। फैंस को उम्मीद है कि घरेलू दर्शकों के सामने संजू सैमसन बड़ी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आज टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच सकते हैं। अगर वह इस मुकाबले में 33 रन बना लेते हैं, तो उनके टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे बल्लेबाज होंगे। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया है।
दूसरी ओर रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 4231 रन हैं, जबकि विराट कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव अब तक 103 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2967 रन बना चुके हैं। वहीं इसके अलावा, अगर सूर्या आज 48 रन बना लेते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में 511 रनों के साथ रोहित शर्मा टॉप पर हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत ने 15 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। तीन मैच टाई रहे हैं। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत में कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम चाहेगी कि आज अंतिम मैच जीतने के इरादे के साथ उतरे।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले में नाबाद 82 रन बनाए थे, जबकि तीसरे मैच में नाबाद 57 रन की पारी खेली। सूर्या इस समय न सिर्फ सीरीज बल्कि टीम इंडिया के भी टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने कुल 179 रन बनाए हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। मुश्किल मौकों पर विकेट निकालकर बुमराह ने टीम इंडिया को लगातार बढ़त दिलाई है।